कानपुर, अप्रैल 30 -- कानपुर। सीएम ग्रिड योजना के तहत वाई ब्लॉक किदवई नगर में श्रीराम चौक से हमीरपुर रोड तक बनने वाली सड़क की खोदाई करने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। घरों के बाहर ग्रीनरी लगाकर चौहद्दी हटाने के लिए नगर निगम की टीम जेसीबी लेकर आई थी। स्थानीय लोगों का कहना था कि घरों के बाहर नाली और ग्रीनरी है। ग्रीनरी के अंदर 90 प्रतिशत घरों के सबमर्सिबल पंप लगे हैं। इन्हें खोदकर हटाना गलत है। इससे पानी की दिक्कत हो जाएगी। व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्र और पार्षद अभिनव शुक्ला गोलू ने जेई को लौटा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...