रांची, अप्रैल 10 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। मुरी झारखंड मोड़ से गोला तक सड़क चौड़ीकरण कार्य में अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। गुरुवार को विस्थापित रैयत संघर्ष मोर्चा सिल्ली उत्तरी क्षेत्र के बैनर तले हाकेदाग पंचायत के टेटेबांदा गांव में एक सभा आयोजित की गई। बैठक में जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, जेएलकेएम केन्द्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो, प्रेम शाही मुंडा, हाकेदाग मुखिया हरीपद मांझी, पिस्का मुखिया सोमरा मांझी, पंचायत समिति सदस्य अनिल मांझी समेत कई जन प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक के उपरांत जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज और कर्मचारियों से वार्ता की। चर्चा के दौरान कई विसंगतियां और अनियमितताएं सामने आईं। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि 333 करोड़ रुपए की ल...