अलीगढ़, जनवरी 28 -- अलीगढ़। रामघाट रोड सड़क चौड़ीकरण को लेकर मंगलवार को नगर निगम ने क्वार्सी कृषि फार्म के पास पुलिस चौकी व कूड़ा प्वाइंट को ध्वस्त कर दिया। कूड़ा प्वाइंट नाले के ऊपर बना था। जिससे वहां पर नाला निर्माण में परेशानी आ रही थी। इसके अलावा पुलिस चौकी सड़क किनारे थी। यहां पर चौड़ीकरण में परेशानी आ रही थी। जिसको लेकर नगर निगम ने पुलिस से तालमेल बनाकर इसके ध्वस्त कराया। अब चौड़ीकरण का रास्ता साफ हुआ। रामघाट रोड पर कई अन्य निर्माण कार्य भी तोड़ा जाएगा। इसके अलावा रामघाट रोड का निर्माण केवल 12 फरवरी तक होगा। इसके बाद कांवड़ यात्रा संपन्न होने के बाद कार्य कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...