रिषिकेष, फरवरी 17 -- डोईवाला-दूधली मार्ग का चौड़ीकरण नहीं होने से दूधली के ग्रामीण परेशान हैं। इसके लिए उन्होंने आंदोलन शुरू कर दिया है। सोमवार को ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन और उपवास रख विरोध जताया। सोमवार को नांगल बुलंदावाला स्थित शहीद स्थल पर दूधली के ग्रामीणों ने धरना दिया और उपवास रखा। जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह ने कहा कि डोईवाला-दूधली मार्ग का चौड़ीकरण नहीं होने से क्षेत्रवासी परेशान है। क्षेत्र में जाम और सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। जबकि पूर्व में प्रदेश के तीन मुख्यमंत्रियों ने इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए घोषणा की हुई है। लेकिन चुनाव हो जाने के बाद इस मामले पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। जबकि यह मार्ग अत्यधिक व्यस्तम मार्ग है। विधानसभा सत्र सहित अन्य कार्यक्रमों के दौरान इसी रूट पर यातायात डायवर्ट किया जाता है। सोमवार को पूर्व सै...