गाज़ियाबाद, मई 16 -- ट्रांस हिंडन। हिंडन एयरपोर्ट के संपर्क मार्ग को चार लेन का बनाने के साथ एयरपोर्ट के विस्तार की भी कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए जिला प्रशासन एयरपोर्स के आसपास जमीन की नपाई कर रहा है। हिंडन एयरपोर्ट से दो माह पहले व्यावसायिक उड़ानों की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद यहां यात्रियों की संख्या दो हजार से ऊपर चली गई है। जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने हिंडन एयरपोर्ट के विस्तार के लिए सर्वेक्षण किया। वहीं, जिला प्रशासन ने नक्शे के आधार पर जमीन की नपाई का काम शुरू कर दिया है। साथ ही, किसानों से बात भी की जा रही। बताया जा रहा कि विस्तार के लिए नौ एकड़ जमीन और चाहिए। इसका अधिग्रहण होने के बाद ही यहां पर्याप्त पार्किंग, नए शौचालय, प्रतीक्षा कक्ष, कैफेटेरिया आदि बनाया जा सकेगा। जरूरी जमीन की जद में कई मकान भी आ रहे ह...