संभल, मई 22 -- जनपद के चंदौसी चौराहे के चौड़ीकरण अभियान पर प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एक अहम कदम उठाया है। प्रशासन ने चौराहे पर बने पुलिस के यातायात बूथ को बुधवार को बुलडोजर से हटा दिया। दुकानदार भी स्वयं अतिक्रमण को हटा रहे हैं। जिससे सड़क चौड़ीकरण का काम और तेज हो गया। यह कार्रवाई यातायात व्यवस्था में सुधार और शहरवासियों को सुगम आवागमन देने के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। चौराहे पर वर्षों से अतिक्रमण की वजह से यातायात की समस्या बढ़ती जा रही थी। पुलिस का यातायात बूथ भी चौराहे के चौड़ीकरण में रोड़ा बन रहा था। बुधवार को एसडीएम वंदना मिश्रा की मौजूदगी में प्रशासन ने निर्भीक निर्णय लेते हुए इस बूथ को बुलडोजर से हटाकर रास्ता साफ कर दिया, जिससे जल्द ही यहां 45 फीट चौड़ा सड़कों का निर्माण संभव होगा। इस कार्रवाई क...