संभल, जून 17 -- चन्दौसी। रेलवे फाटक 35 बी के दोनों ओर सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। इस कार्य में बाधक बने पेड़ों को अब काटना शुरू कर दिया गया है। रेलवे फाटक 35 बी के दोनों ओर सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। पेट्रोल पंप की ओर सड़क 50 मीटर लंबी व 25 मीटर से अधिक चौड़ी की जा रही। इसके लिए नगर पालिका की जमीन से कब्रिस्तान का अवैध कब्जा हटवाकर सीसी रोड डाल दिया गया है। अब रोड चौड़ीकरण में जो पेड़ बाधा बने हुए हैं उनको काटे जाने का कार्य सोमवार से शुरू हो गया है। प्रशासन ने पावर हाउस की ओर सड़क चौड़ीकरण में बाधक बने दो विशाल पेड़ काट दिए। साथ ही उन बिजली पोलों को भी हटाया जाएगा, जो रोड चौड़ीकरण के बीच आ रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...