संभल, जून 24 -- रेलवे फाटक 35 बी के दोनों ओर सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसमें बिजली पोल बाधक बन रहे थे। रविवार की रात नगरपालिका ने नए पोल लगाना शुरु कर दिया। इसके बाद इन पर लाइन शिफ्ट कर पुराने पोल हटा दिए जाएंगे। कब्रिस्तान रेलवे फाटक के दोनों ओर सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण के लिए करीब एक सप्ताह पूर्व प्रशासन व नगरपालिका ने कब्रिस्तान से नगरपालिका की जमीन के अतिक्रमण मुक्त कराया था। इसके बाद चौड़ीकरण का कार्य शुरु कर दिया गया। चौडीकरण में बाधक बन रहे पेडों को पहले ही काट दिया गया था, लेकिन डीएम के आदेश के बाद बाधक बिजली पोल नहीं हटाए गए थे। रविवार की रात नगर पालिका के कर्मचारियों ने नए पोल लगा दिए है। इसके बाद नए पोल पर लाइन शिफ्ट कर पुराने पोल हटा दिए जाएंगे। जेई अमित कुमार ने बताया कि कब्रिस्तान के ...