हल्द्वानी, अप्रैल 3 -- हल्द्वानी। सड़क चौड़ीकरण के लिए बिजली के पोल और लाइन हटाए जाने की वजह से गुरुवार को केडी चौराहा बिजलीघर से छह घंटे सप्लाई बाधित रही। सुबह दस बजे से बरेली रोड, रामपुर रोड और कालाढूंगी रोड फीडर की आपूर्ति बंद की गई। जिससे एफटीआई, मेडिकल कॉलेज, भोलानाथ गार्डन, पांडे निवास, मुखानी के साथ ही मुख्य बाजार क्षेत्र की सप्लाई बाधित रही। शाम चार बजे काम पूरा होने के बाद बिजली की आपूर्ति शुरू करने पर छह घंटे बाद लोगों को राहत मिली। उर्जा निगम के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि बिजली कटौती की जानकारी उपभोक्ताओं को पहले दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...