गोरखपुर, मई 3 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मण्डल सिकरीगंज के व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश से उनके आवास पर मिला। सिकरीगंज कस्बे में निर्माणाधीन रामजानकी मार्ग पर स्थित सड़क को ड्रेन सहित केवल 20 मीटर चौड़ाई तक बनाए जाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को संबोधित ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा। व्यापारियों ने अपने ज्ञापन में कस्बे की आबादी की सघनता, क्षेत्र के विकास की सीमाओं और पर्यावरणीय प्रभावों को ध्यान में रखते हुए कहा है कि यदि सड़क की चौड़ाई 20 मीटर से अधिक की जाती है तो व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के पक्के निर्माण को क्षति होगी। व्यापार करने योग्य भूमि भी खत्म हो जाएगी। जिससे व्यापारियों के समक्ष गंभीर आजीविका संकट पैदा होगा। ...