महाराजगंज, जून 23 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने महराजगंज-बागापार मार्ग पर स्थित रामपुर बुजुर्ग से कटहरा संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण कार्य की आधारशिला रखी। 5.50 किमी लंबी यह सड़क 12 करोड़ 46 लाख की लागत से बनेगी। विधायक ने कहा कि इस सड़क से क्षेत्र के समग्र विकास की राह प्रशस्त होगी। वर्षों से इस क्षेत्र के लोग जर्जर मार्ग से परेशान थे, जिससे न केवल आवागमन बाधित था बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यापार पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। इस सड़क के निर्माण से न सिर्फ गांवों की आपस में कनेक्टिविटी बढ़ेगी, बल्कि शहरी बाजारों तक पहुंच भी सुलभ होगी। सड़क की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण किया जाएगा और निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। कहा कि उत्तर प्रदेश में सड़कों, मेड...