मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 1 -- हस्तिनापुर-चांदपुर मार्ग के चौड़ीकरण व पुलिया निर्माण की मांग को लेकर हस्तिनापुर-चांदपुर मार्ग संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बिजनौर सांसद चंदन सिंह चौहान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मार्ग की समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा है। हस्तिनापुर-चांदपुर मार्ग संघर्ष समिति के तत्वावधान में स्थानीय लोगों ने सांसद को ज्ञापन दिया। इसमें उन्होंने भीकुंड हस्तिनापुर-चाँद पुर मार्ग की समस्या बताई। सांसद चंदन सिंह चौहान ने फोन पर पीडब्लूडी अधिशासी अभियंता से वार्ता कर कार्य की स्थिति के बारे में पूछा। सांसद ने आश्वासन दिया कि वह दो दिन बाद लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर कार्य कराने को वार्ता करेंगे। ज्ञापन देने वालों में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज ट्रस्ट के महासचिव विकास मोतला, योगेन्द्र, राजीव, डा. रणवीर ...