बुलंदशहर, दिसम्बर 9 -- नगर स्थित नई मंडी सड़क की चौड़ीकरण की मांग को लेकर मंगलवार को मंडी सचिव व व्यापारियों ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शैलेश तेवतिया से मुलाकात की। मंडी सचिव व व्यापारियों ने अध्यक्ष शैलेश तेवतिया से मांग करते हुए कहा कि मैन रोड से नवीन मंडी तक बनाई जा रही सड़क की चौड़ाई करीब 11 फीट है, जो की पर्याप्त नहीं है। सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण आमने-सामने से आने जाने वाहनों को निकलने में परेशानी होगी। सड़क कम चौड़ी होने की वजह से जाम की स्थिति भी पैदा होगी। व्यापारी का कहना था कि कम चौड़ी सड़क से साइड नीचे होगी, जिससे वाहन पलटने का भी डर है। व्यापारी की मांग थी संज्ञान लेकर सड़क का चौड़ीकरण किया जाए। इस दौरान मनोज कुमार, राजीव गोयल, अमित अग्रवाल, पुनीत सिंघल, पुरू, अचल गोयल, विनीत सिंगल, सतबीर सिंह सिरोही आदि मौजूद रहे। ...