मिर्जापुर, मई 15 -- चुनार हिन्दुस्तान संवाद। नगर के पक्का पूल से भरपूर तिराहा भरत मिलाप मंच तक प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण के लिए बुधवार को सड़क की पटरियों पर किए गए अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर गरजा। लोक निर्माण विभाग एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम जेसीबी मशीन के साथ पहुंचे। पहले से चिन्हित किए गए स्थानों को खाली कराया गया। इस दौरान लोगों ने लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी पर भेद-भाव करने का आरोप लगाया। चुनार पक्कापुल-बालूघाट से किला मोड़, भरपूर तिराहा भरत मिलापमंच तक 1.95 करोड़ की लागत से 1250 मीटर प्रस्तावित सड़क 12 मीटर चौड़ा कराया जाना है। बालूघाट से भरपूर भरत मिलाप मंच तक बड़ी संख्या में दुकान, मकान, झोपड़ी, गोमटी, मंदिर, सामुदायिक शौचालय आदि अतिक्रमण के दायरे में आ रहे हैं। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता आरपी चौरसिया, अवर अभियंता अमरनाथ, पाल...