बुलंदशहर, जुलाई 8 -- इटवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने डीएम को भेजे पत्र में बताया कि नगर के मुख्यमार्ग का चौड़ीकरण कार्य पिछले कई महीनों से किया जा रहा है। जो अभी तक भी पूर्ण नहीं हुआ है। यह निर्माण कार्य बाईपास (सुखलालपुर) की ओर से नगर की ओर चल रहा था। लेकिन यह कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। बरसात के कारण लोग प्रतिदिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। यातायात बाधित हो जाता है।सड़कों के किनारे से इंटरलॉकिंग उखाड़ ली गयी,जिससे अब पानी भर रहा है।कांवड़ यात्रा प्रारंभ हो गई है कांवड़ियों का निकलना दूभर हो जाएगा। उन्होंने डीएम से इस चौड़ीकरण के कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण कराने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...