संभल, सितम्बर 26 -- कब्रिस्तान के नजदीक रेलवे फाटक 35बी पर सड़क का चौड़ीकरण निर्माण कार्य अधर में लटका है। शुक्रवार को आखिल भारतीय युवा उधोग व्यापार मंडल ने प्रदर्शन कर समस्या के समाधान की मांग की। नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा कि अप्रैल माह से बंद सड़क निर्माण का कार्य अभी तक शुरू नहीं किया गया है। आधी- अधूरी बनी सड़क में गहरे गड्ढों में वाहनों के निकलने से लोगों को दिक्कत होती है। हादसों का खतरा बना रहता है। प्रशासन का भी इस ओर ध्यान नहीं है। कब्रिस्तान के पास करीब 35 लाख रुपये की लागत से 50 मीटर लंबी व 21 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इसमें दो मीटर चौड़े फुटपाथ का निर्माण होना भी शामिल है। अप्रैल माह में कब्रिस्तान के बाहर की सड़क का निर्माण हो चुका है लेकिन तभी से फाटक से लेकर दूसरी ओर बदायूं चुंगी की तरफ की सड़...