बरेली, दिसम्बर 6 -- फरीदपुर। पीएमजीएसबाई योजना के तहत कराए जा रहे सड़क चौडीकरण के काम को अधूरा छोड़कर ठेकेदार निर्माण सामग्री भरकर ले गया। इस पर ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया। एसडीएम ने निर्माण पूरा करने का भरोसा दिया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत फरीदपुर क्षेत्र में खानपुर से मडिया भगवंतपुर तक चार किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण के लिए बजट जारी किया गया था। ठेकेदार ने सड़क चौड़ीकरण के लिए दोनों ओर के पेड़ कटवा दिए। खानपुर से शाहपुर बनियान तक तीन किलोमीटर चौड़ीकरण का काम पूरा कर दिया। इसके बाद काम अधूरा छोड़कर भाग गया। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को ठेकेदार निर्माण सामग्री को ट्रैक्टर ट्रालियों में भरने पहुंचा। उसने निर्माण करने से इनकार कर दिया। इसी दौरान गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जमकर हंग...