बलिया, सितम्बर 18 -- सिकन्दरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बेल्थरारोड-सिकन्दरपुर मार्ग के चौड़ीकरण कार्य को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है। गुरुवार को लोक निर्माण विभाग की निगरानी में जेसीबी ने नवानगर चट्टी के पास सड़क किनारे बनी दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी। लंबे समय से इस मार्ग की कम चौड़ाई लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई थी। आए दिन जाम लगने से राहगीरों और स्थानीय लोगों को परेशानी होती थी। चौड़ीकरण कार्य से यातायात बेहतर होने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि यह मार्ग बलिया को आजमगढ़ और गाजीपुर से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है। चौड़ीकरण के बाद न केवल परिवहन व्यवस्था दुरुस्त होगी बल्कि व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...