बक्सर, जुलाई 29 -- रघुनाथपुर। ब्रह्मपुर नगर पंचायत में सड़क चौड़ीकरण और ब्रह्मपुर चौरास्ता से प्रखंड मुख्यालय ब्रह्मपुर तक नाला का निर्माण के लिए बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन द्वारा कुछ दिनों पहले शिलान्यास किया गया था। जिसके कार्य का शुभारंभ भी किया गया। लेकिन, काम शुरू होने के साथ ही प्रभावित लोगों द्वारा काम बंद करा दिया गया है। जिस मकान के सामने काम शुरू हुआ था। उसके मालिक पिंटू तिवारी का कहना है कि काम शुरू करने से पहले किसी प्रकार की सूचना नहीं मिली है। दूसरी बात कि काम किसी एक छोर से शुरू किया जाता है, न कि बीच से। मकान मालिक का कहना है कि जब डीएम ने सावन माह तक इस काम के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी है तो फिर कार्य क्यों शुरू किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...