रामपुर, मई 29 -- यूपी और उत्तराखंड को जोड़ने वाले शाहबाद-बाजपुर मार्ग के चौड़ीकरण की जद में 2290 पेड़ आ रहे हैं, जिसके चलते वन विभाग की एनओसी नहीं हो पा रही थी लेकिन, अब समाधान निकल आया है। स्वार विधायक शफीक अहमद के सदन में मुद्दा उठाए जाने के बाद प्रमुख सचिव ने इस संबंध में अधिकारियों से बात की। लिहाजा, रामपुर में जगह अभाव के चलते यहां काटे जाने वाले पेड़ों की एवज में ललितपुर में 10 गुना पौधे रोपित किए जाएंगे। प्रशासन में यह सहमति बन गई है। उत्तर प्रदेश के शाहबाद से उत्तराखंड के बाजपुर के बीच 57 किलोमीटर लंबी सड़क की चौड़ाई को लेकर करीब सालभर पहले प्रस्ताव यूपी की कैबिनेट की बैठक में पास हो गया था। कुछ पैसा विभाग के पास भी आ गया था। शाहबाद के रामपुर चौराहे से लेकर रामपुर तक 35 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण होना था। इस 35 किलोमीटर के बीच में वन ...