आगरा, जुलाई 12 -- नगर पालिका प्रशसान ने सड़क पर कूड़ा डालने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। सड़क पर पशु बांधने पर तीन पशुपालक व दो स्ट्रीट वेंडरों को नोटिस भेजे हैं। चेतावनी दी है कि यदि फिर से सड़क पर कूड़ा फैलाया तो जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। श्रावण मास का प्रारंभ हो गया है। गंगा घाटों से कांवड़िए कांवड़ में जलकर लेकर शहर से होकर अपने गंतव्य के लिए निकल रहे हैं। उन्हें मार्ग पर गंदगी से होकर न निकलना पड़े। इसके चलते पालिका के अधिकारी गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई कर रहे हैं। शनिवार को नगर पालिका के स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर निरीक्षण किया। इस दौरान सोरों गेट क्षेत्र में मार्ग पर गंदगी फैलाने वाले दो स्ट्रीट वेंडरों एवं पशु बांधने वाले तीन पशुपालकों को नोटिस देकर गंदगी नहीं फैलाने की चेतावनी दी है। जिन...