गाजीपुर, मार्च 5 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना की तरफ जाने वाली ताड़ीघाटरेलवफाटकके मध्य सड़क की खराब होनेके चलते आए दिन सामान लदेवाहन रेलफाटकके बीच फंस जा रहे हैं। वाहनों की लम्बी कतार से जाम लग जा रही है। जाम से छुटकारा पाने के लिएरेलविभाग से पटरी की मरम्मत मांग की है। मालूम रेल फाटक के मध्य में स्थित खराब सड़क के कारण फंसे वाहनों को मजबूरी में वाहनों को धक्कादेकर बाहर निकाला जा रहा है। नगर के अति व्यस्त रेलफाटकपर सड़क खोदकर नया रेल पटरी बिछाने के बादरेलपथ अभियंत्रण नेरेलवे ट्रैक के बीच मरम्मरत नहीं करने के कारणयह स्थिति पैदा हो रही है। कभी कभी तारीघाट डीटी पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन पर गतिरोध पैदा होने से जाम में फंसने से लोग परेशान हो जाते है। रेल पथ के अवर अभियंता दिलीप कुमार ने बताया किरेलफाटकके बीचरेलपटरी के मरम्मत के लिए रेल के...