कन्नौज, अगस्त 8 -- कन्नौज, संवाददाता। तिर्वा कस्बे के बौद्धनगर में बम्बा रोड़ की सड़क पर अत्यधिक गहरे गढ्ढे हो जाने के कारण मोहल्ले वासी सडक पर जाने से कतराने लगे अपने घरों को जाने के लिए दूसरे मोहल्ले की गलियों से घूम कर जाने पर मजबूर हो रहे हैं। कस्बे में जननिकासी का समुचित प्रबंध न होने के कारण बरसात के दिनों में अधिकतर सड़कों पर पानी के कारण गढढे बन गए हैं। बरसात का पानी उन गढढों में भर गया है। ट्रैक्टर आदि वाहन आने के कारण गढढे अधिक गहरे हो गए हैं। उन गढडों में बाइक सवार गिरकर चोटिल हो जाते हैं। सडक पर गढडे हैं या गढढों में सड़क है फर्क करना मुश्किल काम है। अत्यधिक खराब सडक हो जाने के कारण अपने घरों पर पहुंचने के लिए दूसरे मोहल्ले के चक्कर काटकर अपने घरों पर पहुंचने पर मजबूर हो रहे हैं। उधर नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी बबलू कुमार से बात...