कुशीनगर, फरवरी 1 -- कुशीनगर। हाटा ब्लॉक के मदरहा गांव से गोबरही, परसौनी और महूई बुजुर्ग को जोड़ने वाली पीच मार्ग के जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से प्रतिदिन मदरहा, महूई खुर्द, परसौनी, महूई बुजुर्ग, सोहसा मठिया, मंझरिया, कछुइया सहित दर्जनों गांवो लोगों व स्कूली बच्चों का आना जाना होता है। लेकिन इस मार्ग में जगह-जगह गढ्ढे होने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण महंथ यादव, अरुण कुमार, प्रधान प्रतिनिधि कमलेश चौधरी, जितेंद्र सिंह, विपिन पटेल, रामबचन सिंह आदि का कहना है कि सड़क क्षतिग्रस्त होने से यात्रा करना दुश्वार हो गया। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अवर अभियंता आशीष खरवार का कहना था कि सड़क बनाने के लिए टेंडर हो गया है। मौसम ठीक होते ही कार्य ...