गाज़ियाबाद, जून 7 -- गाजियाबाद। हापुड़ रोड से गोविनदपुरम गौर होम्स वाली सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। सड़क गहरे गड्ढों में तब्दील है। इस कारण वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोग निगम से सड़क की मरम्मत कराने की मांग कर रहे हैं। नगर निगम ने करीब डेढ़ साल पहले सड़क पर परत डालकर मरम्मत कराई थी। सड़क पर वाहनों की ज्यादा आवाजाही रहती है। सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इस कारण वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। गड्ढे होने से दोपहिया वाहन चालकों के गिरने का डर रहता है। गोविन्दुपरम निवासी प्रवीण शर्मा और हरीश सिंह ने बताया कि निगम ने गोविन्दपुरम की कई सड़कों की परत डालकर मरम्मत करा दी है। लेकिन हापुड़ रोड से गौर होम्स तक सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...