सोनभद्र, जनवरी 9 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज विकास खंड के वाराणसी-शक्तिनगर से तियरा स्टेडियम होते हुये मानपुर गांव को जाने वाला मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। सड़क क्षतिग्रस्त होने से आये दिन बाइक सवार व साइकिल सवार गिर कर चोटहिल हो जा रहे हैं। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए तत्काल सड़क मरम्मत कराये जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही सड़क निर्माण की ओर कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया तो आने वाले दिनों में इसे लेकर ग्रामीण प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। ग्रामीण रामआधार, बचाऊ, संतोष, विनोद ने बताया कि सड़क तियरा स्टेडियम तक तो कुछ ठीक है, लेकिन उसके बाद की सड़क कुछ हद तक ब...