गाज़ियाबाद, अगस्त 31 -- मोदीनगर। गांव सीकरी खुर्द में निर्माण के दौरान सड़क को क्षतिग्रस्त करने के विरोध पर दबंगों ने ठेकेदार और उसके साथी पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। गांव सीकरी खुर्द में रहने वाले प्रवीण कुमार नगर पालिका परिषद में निर्माण विभाग में ठेकेदारी करते हैं। प्रवीण ने बताया कि गांव सीकरी खुर्द में ही सीसी रोड का निर्माण कार्य करा रहे हैं। आरोप है कि गांव के दबंग निर्माण कार्य के दौरान सड़क को क्षतिग्रस्त करने लगे। इतना ही नहीं, सड़क के बीचोंबीच खूंटा गाड़ दिया। जब इसका विरोध किया तो मारपीट करने लगे। आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर प्रवीण और उनके साथी अमित को गंभीर रूप से घायल कर दिया। चीख पुकार सुन ग्रामीणों को आता देखकर आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को स्थान...