धनबाद, नवम्बर 25 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि । जामाडोबा रमजानपुर क्षेत्र में जेएमसी द्वारा पाइप लाइन बिछाने के सड़क को तोड़कर छोड़ देने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना हैकि तीन महीना बीत जाने के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं की गई है। इससे लोगों को आवागमन मुश्किल हो रही है। स्थानीय लोगों ने सोमवार को रोष जताते हुए विरोध प्रदर्शन कर ठेकेदार और इंजीनियर पर लापरवाही का आरोप लगाया। मांग की कि जेएमसी जल्द सड़क की मरम्मत करें और पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...