मिर्जापुर, जनवरी 29 -- मिर्जापुर, संवाददाता। आरईएस की अधिशासी अभियंता पूजा रानी ने मझवां ब्लाक के भैंसा-बरैनी मार्ग को गड्ढा मुक्त करने में लापरवाही बरतने पर एक ठेकेदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कहा है कि एक सप्ताह के अंदर जवाब न मिलने पर ठेकेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। अधिशासी अभियंता की कार्रवाई से ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है। शासन ने जिले के सभी विभागों की सड़कों को बीते वर्ष-31 अक्तूबर तक गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद आरईएस के एक ठेकेदार ने भैंसा-बरैनी मार्ग को अभी तक गड्ढ़ा मुक्त नहीं किया। बीते शनिवार को आरईएस की अधिशासी अभियंता पूजा रानी जब मझवां ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित छह सड़कों के लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम समाप्त हुआ। तब वे दोबारा इस मार्ग का निरीक्षण करने पहुंची तो सड़क पर कई स्थानो...