गोरखपुर, जुलाई 15 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। सोमवार को शिव सिंह क्षेत्री नगर वार्ड में सड़क को जेसीबी लगा नगर निगम ने कब्जा मुक्त कराया। बल्कि कब्जा करने वाले सिपाही परिवार को हिदायत भी दी कि पुन: कब्जा किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। असल में पिछले मंगलवार को सड़क पर कब्जा को लेकर विवाद हो गया था। स्थिति यह बनी की स्थानीय पुलिस को भी बुलाना पड़ा। दबाव बढ़ने पर स्थानीय पार्षद चन्द्रभान प्रजापति ने अपर नगर आयुक्त को शिकायती पत्र देकर कब्जा तत्काल हटाने की मांग की। मोहल्ले के हरेन्द्र, दामोदर, राजेश ने आरोप लगाया था कि पुलिस विभाग में कार्यरत योगेन्द्र यादव ने सीसी सड़क पर अपने मकान के सामने गिट्टी और बालू से सड़क को ऊंचा करा लिया है, जिससे आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाश...