श्रावस्ती, जून 29 -- श्रावस्ती,संवाददाता। जमुनहा तहसील को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला भंगहा मोड़ मल्हीपुर मार्ग एक साल पहले आई बाढ़ में कट गया था। जिस पर मिट्टी की पटाई करा कर आवागमन चालू कर दिया गया था। लेकिन सड़क को पक्की नहीं कराया गया था। रविवार को डीएम ने मधवापुर घाट के पास सड़क का औचक निरीक्षण किया और बाढ़ आने से पहले सड़क को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने मधवापुर घाट के पास सड़क का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि क्षतिग्रस्त हुई सड़क को तत्काल ठीक कराएं और बाढ़ के दौरान कटान रोकने का पूरा प्रयास करें। सड़क के दोनों ओर अतिरिक्त मिट्टी की पटाई करायी जाय। जिससे सड़क को सम्भावित बाढ़ के दौरान कटने से बचाया जा सके। उन्होंने उपजिलाधिकारी जमुन...