गढ़वा, फरवरी 14 -- भवनाथपुर। श्रीबंशीधर एसडीओ ने विस्थापित संघर्ष समिति के संरक्षक सुशील चौबे, अध्यक्ष वीरेंद्र साह, सचिव रामविजय साह को सेल के प्रशासनिक भवन के गेट पर किये जा रहे धरना-प्रदर्शन के दौरान अवरूद्ध किये गये सड़क को अवरोध मुक्त करने का निर्देश दिया है। उल्लेख किया है कि उप महाप्रबंधक (खान), सेल की ओर से सूचित किया गया है कि विस्थापित संघर्ष समिति के द्वारा सेल भवनाथपुर खदान समूह के क्रशर प्लांट के नीलामी के बाद कंटिग के विरोध में मेसर्स सेल, भवनाथपुर के प्रशासनिक भवन के गेट पर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। सड़क को अवरूद्ध कर दिया गया है। उसी आलोक में कहा गया है कि सड़क अवरूद्ध किये जाने पर दोषियों व्यक्तियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...