कटिहार, नवम्बर 23 -- मनसाही, एक संवाददाता मनसाही अंचल क्षेत्र के साहेबनगर पंचायत के वार्ड आठ पासवान टोला में मनसाही -दिलारपुर मुख्यपथ से रमेश पासवान के घर तक जाने वाली पीसीसी सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने को ले क्षेत्र के लोगों ने राज्य मानवाधिकार आयोग पटना और अंचलाधिकारी मनसाही को सामूहिक रूप से आवेदन दे उक्त पथ को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। बताते चलें कि उक्त पथ पर कुछ स्थानीय लोग सड़क पर अपने मवेशी को बांधते है साथ ही कुछ लोग मवेशी घर भी सड़क पर बनाकर उसमें मवेशी को रख रहें हैं। स्थानीय बासुदेव पासवान, धर्मदेव पासवान, निरंजन पासवान, अनिकेत पासवान, मधुसुदन पासवान,सोनम राज, काजल कुमारी, दीलारचंद पासवान आदि ने बताया कि इस सड़क पर मवेशी बांधने से आवागमन में काफी कठिनाई होती है साथ ही दुर्घटना का खतरा बना रहता है लोगों ने बताया कि अग...