बक्सर, जुलाई 29 -- पेज पांच के लिए --- बोले विधायक लोगों की समस्याओं को लेकर माले का संघर्ष जारी सरकार का झूठा दावां, नहीं मिल रहा लोगों को लाभ फोटो संख्या-11, कैप्सन- मंगलवार को प्रेस को जानकारी देते विधायक डॉ अजीत कुशवाहा। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। एनएच 120 की सड़क के मरम्मत के सवाल पर लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। जनता की हर समस्याओं पर उनकी नजर है। भाकपा माले के डुमरांव विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा मंगलवार को अतिथिगृह में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में बोल रहे थे। कहा कि अतिक्रमण के चलते होने वाले जलजमाव के कारण सड़क टूट गई है। पिछले प़ांच साल में सड़क पर कोई काम नहीं हुआ। विधायक ने कहा कि उनके प्रयास से डुमरेजनी प्रवेश द्बार से पुराना भोजपुर के बीच 5.2 किलोमीटर सड़क मरम्मत के लिए कार्यादेश जारी हो चुका है। कुल 1.30 करोड़ की लाख की लागत...