सीवान, जून 2 -- मसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने सदर एसडीओ व महाराजगंज एसडीओ को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एसडीओ द्वय मुख्य सड़क के समीप सभी विद्यालयों की सूची बनाकर वहां सुरक्षात्मक व्यवस्था का आकलन करते हुए इसका प्रतिवेदन देंगे, ताकि सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से यातायात संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। डीएम ने जिले के वैसे सभी स्पॉट को चिन्हित कर यातायात गतिविधियों को रेगुलेट करने का निर्देश दिया, जहां दुर्घटनाएं अधिक हो रही हैं। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के लिए बाइक चालकों हेलमेट पहनने, फोर व्हीलर चालकों को सीट बेल्ट पहनने व गति सीमा का पालन करने पर डीएम ने जोर...