रामगढ़, अगस्त 29 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। चोरधरा पंचायत के मुखिया रामनारायण कुमार ने झारखंड पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर चैनगड़ा ओवरब्रिज से चोरधरा होते हुए भुरकुंडा सयाल मोड़ सड़क बनाने की मांग की है। मुखिया ने पत्र में बताया है कि उक्त सड़क का हाल कई वर्षों से बेहाल है। जगह-जगह गड्ढे हो जाने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और ग्रामीणों के साथ-साथ विद्यार्थियों को आवागमन में परेशानी होती है। पत्र में मुखिया ने यह भी बताया है कि पथ निर्माण विभाग के अभियंता ने सड़क की मापी भी की है। साथ ही यह भी मालूम हुआ है कि निर्माण के लिए इस्टीमेट बनाने की तैयारी चल रही है, लेकिन अब तक धरातल में कोई काम नहीं दिख रहा। मुखिया ने कहा कि यह सड़क हमारे पंचायत की जीवनरेखा है। इसके निर्माण से न केवल हमारे पंचायत बल्कि आसपास की पांच पं...