धनबाद, फरवरी 16 -- धनबाद, विशेष संवाददाता पॉलीटेक्निक कॉलेज से काली मंदिर पटेल चौक होते हुए बाइपास, पथरागोडा एवं पटेल चौक से भारत चौक होते हुए दास टोला सुरायटांड तक की अति जर्जर सड़क के निर्माण में निगम की अनदेखी के खिलाफ भाजपाइयों ने धरना देने का निर्णय लिया है। कहा कि यह सड़क वार्ड नंबर 19 एवं 17 के लिए अति महत्वपूर्ण है। सड़क के लिए 18 फरवरी को निगम कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा। साथ निर्माण कार्य होने तक चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। बताया गया कि पांडरपाला से बेकारबांध को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की बदहाली की समस्या से विधायक राज सिन्हा ने नगर निगम के पदाधिकारियों को कई बार पत्र के माध्यम से एवं स्वयं मिलकर अवगत कराया है। इसके बावजूद निगम के अधिकारी पहल नहीं कर रहे हैं। अब आंदोलन किया जाएगा। बरटांड़ मंडल अध्यक्ष किशोर मंडल की अध्यक्षता...