गिरडीह, दिसम्बर 2 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार नगर पंचायत क्षेत्र के रोपामहुआ गांव के ग्रामीण आज भी पक्की सड़क का रोना रो रहे हैं। रोपमहुआ से नावाडीह लगभग डेढ़ किलोमीटर कच्ची सड़क पूर्णतः जर्जर हो गयी है। सड़क पर कई जगह गड्ढ़े हो गए हैं। लगभग पांच सौ आबादी वाले इस टोला के लोगों को धनवार बाजार आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। सड़क पर दोपहिया वाहन तो किसी तरह बाएं दाएं कर चल जाते हैं लेकिन चार पहिया वाहनों को आने जाने में काफी फजीहत का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण सुजीत त्रिवेदी, उत्पल त्रिवेदी, संजय त्रिवेदी, विकास यादव आदि ने बताया कि जब ग्राम पंचायत में हमलोगों का नाम था तो हमलोग सोचे रहे थे कि पंचायत का विकास धीरे-धीरे होता है। कुछ दिन में सड़क बन जाएगी। लेकिन नगर पंचायत बने पांच वर्ष हो गया है और इसमें हमलोगों का नाम भी जुड़ ग...