मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- बोचहां। भटनी गांव में सोमवार को सड़क के लिए जमीन मापी करने गए अंचल अमीन को ग्रामीणों ने भगा दिया। बताया जाता है कि कमले बलिया से रतनपुरा जाने वाली पक्की सड़क का रतनपुरा सीमान से पहले भटनी में 10 वर्षों से 7 डिसमिल जमीन के कारण निर्माण अधूरा है। सूचना पर पहुंची गरहां पुलिस के पहुंचने से पहले ग्रामीण भाग गए। सीओ विश्वजीत सिंह ने बताया कि मापी कराने के लिए जयकांत राय, भिखारी राय, केशव राय सहित आठ लोगों को नोटिस भेजा गया था। बावजूद लोग हंगामा करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...