अल्मोड़ा, मई 29 -- रानीखेत, संवाददाता। सड़क का मलबा डालने से जौरासी क्षेत्र में ऊर्जा निगम की ओर से लगाया गया ट्रांसफार्मर टूटकर गिर गया। इससे सिंचाई योजना की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। वहीं, दूसरी बिजली लाइन के भी क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को भी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड की ओर से ईडा-जौरासी मोटर मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। सड़क के चौड़ीकरण का मलबा कोसी नदी की ओर डाला जा रहा था, लेकिन कार्य के दौरान ठेकेदार की ओर से लापरवाही बरती गई। इस कारण पास ही में लगा ऊर्जा निगम का 250 केवीए का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होकर नदी में गिर गया। यह ट्रांसफार्मर सिंचाई योजना को आपूर्ति देने के लिए लगाया गया था, लेकिन ट्रांसफार्मर के क्षतिग्रस्त होने से सिंचाई योजना की बिजली आपूर्ति भी पूरी तरह बाधित ...