गोरखपुर, अगस्त 1 -- गोरखपुर। विष्णुपुरम कॉलोनी के स्थाई निवासियों ने शुक्रवार को विद्युत वितरण खण्ड राप्ती नगर के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंप का सड़क के बीच में लगे विद्युत पोलों को हटाने की मांग की। स्थानीय निवासियों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज रोड से विष्णुपुरम कॉलोनी में आने वाली मुख्य सड़क पर कई बिजली के पोल सड़क के बीच में लगे हुए हैं। इस कारण एक्सीडेंट होने की संभावना बनी रहती है। इन पोलों को हटाने को लेकर विष्णुपुरम वासियों ने शुक्रवार को मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता तथा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान रौनक शुक्ला, गौतम सिंह, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, रामचंद्र प्रसाद गुप्ता, दिनेश कुमार सिंह तथा नवीन सिन्हा इत्यादि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...