गुड़गांव, फरवरी 4 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। शनिवार देर रात को गुरुग्राम-पटौदी रोड के समीप सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकराकर एक आल्टो कार में आग लग गई। टक्कर से कार की खिड़कियां दब गई, जिससे उसमें दंपति फंस गए। इस बीच कार में आग लग गई। दंपति का शोर सुनकर इस सड़क से गुजर रहे वाहन चालक रूक गए। लोगों ने जैसे-तैसे युवक को बाहर निकाल लिया, लेकिन आग तेज होने के कारण महिला को नहीं बचाया जा । इस आगजनी में जिंदा महिला की जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी। इस मामले में जांच करते हुए पुलिस ने पीड़ित पति की शिकायत पर खड़े ट्रक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत सोमवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पति पवन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव वजीरपुर से गुरुग्राम-पटौदी रोड की तरफ गांव झुंडसराय निवासी 26 वर्षीय पवन अपनी पत्नी 19 वर्षीय...