नोएडा, अप्रैल 18 -- नोएडा से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने एक ट्रक ड्राइवर को सिर्फ इसलिए गोली मार दी, क्योंकि उसने युवक से सड़क के बीचोंबीच खड़ी उसकी कार हटाने के लिए कह दिया था। यह वारदात गुरुवार रात को वाजिदपुर गांव के करीब नोएडा सेक्टर 63 में हुई। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक का नाम बाबू पंडित है, जिसने अपनी कार को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया था। तभी वहां से ट्रक लेकर विकास का गुजरना हुआ, जिसने पंडित से उसकी गाड़ी हटाने को कहा। पुलिस ने आगे बताया कि पंडित को ट्रक ड्राइवर विकास की ये सलाह अच्छी नहीं लगी और उसने उससे विवाद करना शुरू कर दिया और इसके बाद गुस्से में आकर पंडित ने विकास पर गोली चला दी। पुलिस के अनुसार यह गोली विकास के सिर में लगी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में दिल्ली के सफद...