सिमडेगा, जुलाई 5 -- बानो, प्रतिनिधि। कोलेबिरा-मनोहरपुर मुख्य पथ चौड़ीकरण सह सुदृढ़़ीकरण कार्य पिछले दो वर्षों से चल रहा है। लेकिन यह सड़क अब भी अधूरा पड़ा है। बताया गया कि सड़क 80 किमी तक बनाया जा रहा है। वन विभाग द्वारा पेड़ को काटने की अनुमति नहीं मिलने के कारण सड़क के बीच मेंस्थित पेड़ को भी नहीं काटा गया है। सड़क के बीचो बीच स्थित पेड़ को जल्द नहीं हटाया गया तो यह भविष्य में कईयों की जानें ले सकती है। इधर निर्माणाधिन सड़क में जगह जगह गड्ढ़े हो गए हैं। बारिश होने के बाद इस सड़क पर से चलना काफी मुश्किल हो गया है। इस सड़क में 50 से भी ज्यादा पुलिया बनाया जा रहा है। इन स्थानों में डायवर्सन बनाया गया है। यह डायवर्सन बरसात में क्षतिग्रस्त हो गया है। डायवर्सन के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को अवागमण में काफी परेशानी हो रही है। संवेदक द्वारा बन...