कौशाम्बी, दिसम्बर 13 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। कड़ा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य इस्माइलपुर जाने वाली सड़क पर पीडब्ल्यूडी व बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हाईबोल्टेज करंट का पोल सड़क पर खड़ा है। कोहरे के दौरान विभागीय लापरवाही से मरीजों की जान पर बन सकती है। जिम्मेदार हैं कि पोल हटवाने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। कड़ा ब्लॉक क्षेत्र में रहने वाली लगभग तीन लाख आबादी की चिकित्सा के लिए इस्माइलपुर गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया है। इस अस्पताल में दिन के समय जहां सामान्य मरीजों का आवागमन होता है वहीं रात में दुर्घटना में घायल मरीजों और प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिलाओं को लाने-ले जाने के लिए एंबुलेंस व निजी वाहन लगातार आते-जाते रहते हैं। शुक्रवार की रात से कोहरे ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। शाम ढलते ही सड़कों पर घना ...