मेरठ, फरवरी 27 -- सूरजकुंड रोड के बीचोंबीच पार्किंग बनाने को लेकर स्थानीय लोग व व्यापारी आमने सामने आ गए। स्थानीय लोगों ने पार्किंग हटाने की मांग को लेकर एसएसपी ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को एक शिकायती पत्र दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सूरजकुंड पर दुकान करने वाले व्यापारी, उनके कर्मचारी और ग्राहक बीच सड़क पर वाहन खड़ा कर देते हैं जिससे आम लोगों को निकलने में काफी परेशानी हो रही है। इससे वहां पर दिनभर जाम लगा रहता है। कहा कि पिछले एक हफ्ते में कई बार व्यापारी और आम लोगों में टकराव हो चुका है। उन्होंने मांग की है कि सड़क के बीचोंबीच पार्किंग की व्यवस्था हटाई जाए जिससे आम लोगों को राहत मिल सके। एसएसपी ने सारे मामले की जांच सीओ सिविल लाइन को सौंपी। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस...