कटिहार, मई 8 -- आजमनगर, एक संवाददाता। आजमनगर पुलिस के द्वारा रोड पर मक्के की फसल सुखाये जाने को लेकर एक नसीहत भरे पैगाम दिया है। स्थल पर पहुंचकर पुलिस के द्वारा यह बताया गया कि आए दिन सड़क पर हादसे हो रहे हैं। इस बाबत रोड को छोड़कर ही मक्के की फसल सुखाया जाए अन्यथा की स्थिति में संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किए जाएंगे। बताया जाता है कि मंगलवार की शाम कुर्सेला नेशनल हाईवे पर मक्के की फसल बड़ी हादसे का कारण बना था। फसल की फिसलन के कारण सड़क हादसे में 8 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बाबत जिले की पुलिस काफी चौकन्ना हो चुकी है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में आजमनगर प्रखंड क्षेत्र में सड़क पर मक्के की फसल सूखाने वाले किसानों को नसीहत देते हुए अन्यत्र फसल सूखाने के लिए जगह निर्धारण करने की बात कही गई है। अन्यथा की स्थिति में ...