बेगुसराय, अगस्त 3 -- बलिया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की भगतपुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय भगतपुर से चेचियाही बांध के लोलिया ढाला की ओर जाने वाली सड़क काफी जद्दोजहद के बाद जिला परिषद सदस्य की पहल पर मनरेगा योजना से बनायी गयी है। लेकिन, सड़क किनारे फ्लैंक में मिट्टी नहीं दिए जाने से बारिश में सड़क के अंदर की मिट्टी का निकलना शुरू हो चुका है जिससे सड़क में कई जगह दरारें भी आने लगी हैं। उक्त रास्ते से क्षेत्र के किसानों के अलावा छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है। ऐसे में उक्त सड़क पर हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। बताया जाता है कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 32 की पूर्व सदस्या गीता देवी की पहल पर उक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था जो संवेदक द्वारा आधा अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया था। पुनः इस पद पर खुशबू देवी जिला परिषद सदस्या क...