लखीसराय, जुलाई 20 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड के जैतपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या तीन स्थित गढ़ टोला में नमामि गंगे योजना के तहत बनाए जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के निर्माण के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जानकारी अनुसार बरसात के बीच एसटीपी के निर्माणाधीन वाटर कलेक्शन प्वाइंट के बगल स्थित पीसीसी पक्की सड़क के लगभग 100 मीटर लंबे हिस्से में सड़क के नीचे से मिट्टी खिसक गई है, जिससे सड़क धंसने की स्थिति बन गई है। ज्ञात हो कि यह सड़क कुछ ही महीने पहले ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाई गई थी। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी और चिंता है। इसी प्रभावित स्थल के समीप एक आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित होता है। जिससे बच्चों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को लेकर भी खतरा बना हुआ है। इसकी जानकारी मिलते ही बीडीओ प्रतीक कुमार और सीओ रा...