मुरादाबाद, अगस्त 28 -- गागन दिल्ली रोड पर प्रत्येक गुरुवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार के चलते यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई। शाम को हालात बद से बदतर हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर निगम की प्रवर्तन दल की टीम ने मझोला पुलिस के साथ मिलकर यातायात सुचारु कराया। सड़क किनारे फड़ लगाने वालों को सामान जब्त करने की चेतावनी दी गई। चेतावनी के बाद भी सुबह से ही सड़क के दोनों तरफ अवैध तरीके से बाजार सजना शुरू हो गया। दोपहर में प्रवर्तन दल की टीम मौके पर पहुंची। फड़ विक्रेताओं को चेतावनी देकर वापस आ गई। कुछ देर बाद ही हालात जस के तस हो गए। इससे जाम के हालात बन गए। प्रवर्तन दल के प्रभारी अविनाश गौतम, नईम हैदर व मझोला पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए यातायात सुचारु कराया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि सड़क किनारे अवैध बाजार...